Homeकाम की बातYogi’s temple will be built in MP: एमपी में बनने जा रहा...
Homeकाम की बातYogi’s temple will be built in MP: एमपी में बनने जा रहा...

Yogi’s temple will be built in MP: एमपी में बनने जा रहा सीएम योगी आदित्यनाथ का मंदिर, प्रभावित होकर युवाओं ने अपनाया वैराग्य

- Advertisement -

Yogi’s temple will be built in MP: मध्यप्रदेश में बनेगा योगी का मंदिर भोपाल: यूपी के सीएम योगी आदित्यनाथ की लोकप्रियता दिनों दिन बढ़ती ही जा रही है। यूपी के अलावा एमपी, गोवा समेत अन्य राज्यों में भी योगी के कई कामों को अपनाया जा रहा है।

योगी से प्रभावित एक युवा संत अब आदित्यनाथ का मंदिर बनवाने जा रहे हैं। यूपी की सीमा से सटे निवाड़ी जिले के टेहरका गांव में दीपावली से योगी आदित्यनाथ के मंदिर निर्माण का काम शुरू होगा। मंदिर का निर्माण कराने वाला भी योगी आदित्यनाथ का अनुयायी हिंदू सत्यनाथ है।

सीएम योगी से प्रभावित होकर अपनाया वैराग्य

निवाड़ी जिले के टेहरका निवासी सत्येंद्र चतुर्वेदी ने भोपाल के एलएनसीटी से एमबीए किया था। वह अपने दोस्तों के साथ गोरखपुर का मेला जाया करता था। यहां वे योगी आदित्यनाथ से इतने प्रभावित हुए कि फरवरी 2016 में उन्होंने वैराग्य अपनाकर योगी आदित्यनाथ जैसा जीवन जीने का फैसला किया।

हालांकि आधिकारिक तौर पर उन्होंने 5 अप्रैल 2017 को रामनवमी के दिन संन्यास ले लिया था। सत्येंद्र चतुर्वेदी के सन्यास ग्रहण करने के बाद उनका नाम हिन्दू सत्यनाथ हो गया। सत्यनाथ ने योगी आदित्यनाथ के सीएम बनने तक चप्पल नहीं पहनने का संकल्प लिया है।

लोकार्पण के लिए दिया निमंत्रण

योगी मंदिर का निर्माण करीब 20 फीट चौड़ाई और 12 फीट ऊंचाई का बनेगा। इसमें स्थापित होने वाली प्रतिमा बनाने वाले कारीगर जयपुर से बुलवाए जाएंगे। जो यहीं हूबहू योगी जैसी प्रतिमा बनाएंगे। एक साल में यह मंदिर निर्माण का काम पूरा हो जाएगा। 2024 की दीपावली को योगी आदित्यनाथ को इसके लोकार्पण के लिए आमंत्रित किया जाएगा। आदित्यनाथ जैसे दिखते हैं। सत्यनाथ हिन्दू सत्यनाथ यूपी के सीएम योगी आदित्यनाथ के पदचिन्हों पर चलने के लिए उनके जैसे भगवा वस्त्र धारण करते हैं। जमीन पर सोते हैं। हर चुनाव में गोरखपुर चुनाव प्रचार के लिए जाते हैं।

बुन्देलखंड योगी

लोग सत्यनाथ को बुंदेलखंड योगी के नाम से पुकारने लगे हैं। तहरका के सत्यनाथ आश्रम में बनने वाले योगी आदित्यनाथ मंदिर में पत्थरों पर यूपी के सीएम योगी की जीवनी और उनके द्वारा किए गए कार्यों को लिखा जाएगा. बुलडोजर मॉडल, माफियाओं के खिलाफ कार्रवाई जैसे कार्यों की जानकारी देने वाले शिलालेख भी लगाए जाएंगे। हाल ही में उत्तर प्रदेश विधानसभा चुनाव 2022 में स्वामी सत्य नाथ जी ने संकल्प लिया था कि जब तक परम पूज्य योगी आदित्यनाथ जी मुख्यमंत्री से प्रधानमंत्री नहीं बन जाते तब तक वे जूते-चप्पल नहीं पहनेंगे।

ये भी पढ़ें – Panchmarhi Hill Station: बेहद ‘खूबसूरत’ है मध्यप्रदेश का यह सबसे ऊंचा हिल स्टेशन, देखे तस्वीरें

Connect With Us : Twitter | Facebook Youtube

Report By : pooja Singh Chaudhary

RELATED ARTICLES

Most Popular