Homeमध्यप्रदेशTragic Accident in Bhopal सीट बैल्ट गले में फंसने से पिता की...
Homeमध्यप्रदेशTragic Accident in Bhopal सीट बैल्ट गले में फंसने से पिता की...

Tragic Accident in Bhopal सीट बैल्ट गले में फंसने से पिता की गोद में तोड़ा मासूम ने दम

Tragic Accident in Bhopal

- Advertisement -

 

इंडिया न्यूज़,भोपाल:

 

Tragic Accident in Bhopal में एक दर्दनाक हादसे में सात साल के मासूम ललित को मौत उसके पिता से ही छीनकर ले गई जब वह पिता राजकिशोर की गोद में बैठा था। बताया जा रहा है कि कार कोई और चला रहा था वहीं राजकिशोर बगल की सीट पर अपने बेटे को गोद में लेकर बैठा हुआ था। अचानक से एक बस ने पीछे से कार को टक्कर मार दी। और सीट बैल्ट लगाकर पिता की ही बैल्ट ललित के गले में फंस गई। बडी मुश्किल से सीट बैल्ट काट कार बच्चे को अस्पताल ले जाया गया जहां डॉक्टरों ने मासूम को मृत घोषित कर दिया।

Read More: Two Girls were Victims of Road Accident in Bhopal  बहन का जन्मदिन मनाने से पहले खुशियां मातम में बदली

एयरबैग खुले पर नहीं बच पाई बच्चे की जान

हादसा इतना जोरदार था कि टक्कर लगने के बाद कार के एयरबैग खुल गए। वहीं इसी दौरान झटका लगने से जैसे ही पिता आगे की तरफ हुए तो उसी समय बच्चे के गले में पिता द्वारा लगाई गई सीट बेल्ट बच्चे के गले में फंस गई। तब तक एयरबैग खुल चुके थे। जैसे ही लोगों ने कार सवारों को बाहर निकाला तो बच्चे के गले में सीट बेल्ट उसके लिए फांसी का फंदा बन चुकी थी।

Read More:Horrific Death of Girl Child in Indore उबलते पानी में गिरी मासूम, मौत

पुलिस कार्रवाई में जुटी

पुलिस को दी जानकारी में पिता राजकिशोर ने बताया कि वह परिवार के साथ भोपाल से करोंद जा रहा था। जैसे ही हमारी कार भानपुर के नजदीक पहुंची तो पीछे से आ रही बस ने टक्कर मार दी। वहीं पुलिस ने कार्रवाई करते हुए हादसे को अंजाम देने वाली बस को कब्जे में लेते हुए बस चालक को गिरफ्तार कर लिया है। पुलिस अब आगामी कार्रवाई में जुटी है।

Read More: Road Accident in Indore महाकाल के दर्शन के लिए जा रहे दोस्तों की कार नाले में गिरी, एक की मौत -तीन घायल

Connect With Us : Twitter Facebook

RELATED ARTICLES

Most Popular