Homeमध्यप्रदेशThief Gang Active in Sehore आठ घरों को बनाया निशाना नकदी...
Homeमध्यप्रदेशThief Gang Active in Sehore आठ घरों को बनाया निशाना नकदी...

Thief Gang Active in Sehore आठ घरों को बनाया निशाना नकदी और जेवर लेकर फरार हुए चोर

Thief Gang Active in Sehore

- Advertisement -

इंडिया न्यूज़, सीहोर:

Thief Gang Active in Sehore  मध्यप्रदेश(madhya pardesh) के सीहोर जिले में चोरों का गिरोह सक्रिय हो गया है। ग्रामीणों के अनुसार गर्मियों के सीजन में अक्सर इस प्रकार की घटनाएं बढ़ जाती हैं। चोर खेतों लगी पानी की मोटरों और तारों पर भी हाथ साफ कर जाते हैं। लेकिन इस बार तो गांव लसूड़िया परिहार (Lasudia parihar)को ही चोरों ने निशाना बनाते हुए आठ घरों में चोरी की वारदात को अंजाम दे दिया है। इस दौरान चोरों ने घर में रखे कैश और सोने चांदी के जेवरों पर हाथ साफ कर दिया है। इसके बाद चोर बड़े आराम से गांव से निकले और गायब हो गए। लेकिन चोरों की तस्वीर सीसीटीवी में कैद हो गई है। पुलिस अब फुटेज के आधार पर चोरों को पकड़ने का प्रयास कर रही है।

Thief Gang Active in Sehore
Thief Gang Active in Sehore

हाईवे पर भी सक्रिय हुआ लुटेरा गिरोह

इंदौर-भोपाल बाईपास (A gang of robbers also active on Indore-Bhopal bypass)पर भी लुटेरों का एक गिरोह एक्टिव होना बताया जा रहा है। जहां गिरोह के सदस्य रात के अंधेरे में हाईवे से गुजर रहे वाहनों को अपना निशाना बनाते हैं और लूटपाट कर फरार हो जाते हैं। हाल की घटना सीहोर के रहने वाले रोहित के साथ हुई है। रोहित ने जानकारी देते हुए बताया कि वह किसी काम से वहां से गुजर रहा था कि अचानक कहीं से एक पत्थर आया और कार के शीशे के तोड़ दिया। लेकिन मैं वहां नहीं रूका अगर रूकता तो मेरे साथ भी लूट हो सकती थी।

हाईवे पर भी सक्रिय हुआ लुटेरा गिरोह
हाईवे पर भी सक्रिय हुआ लुटेरा गिरोह

Read More: The Act of a Vicious Thief in Indore मास्टर चाबी बना कर 17 वाहनों पर किया हाथ साफ

गांव में लगाया ठिकरी पहरा

गांव में लगे सीसीटीवी में चोरों के आने और जाने की वीडियो रिकॉर्ड हो गई है। पुलिस ने मामला दर्ज कर गांव वासियों से कहा कि रात के समय कुछ लोगों की टीमें बनाकर गश्त शुरू करने से इस तरह की घटनाओं में कमी आएगी। वहीं ग्राम लसूड़िया परिहार के वासियों ने भी पुलिस की बात पर अमल करते हुए गांव के बाहर और भीतर दोनों जगह रात को ठिकरी पहरा देने के लिए टीमों का गठन कर दिया है। जो कि रात को गांव की पहरेदारी करेंगी।

गांव में लगाया ठिकरी पहरा
गांव में लगाया ठिकरी पहरा

Read More : The Feat of a Post Graduate Youth in Ujjain पुलिस अफ़सर बनने से पहले एटीएम को तोड़ते रंगे हाथों काबू

Connect With Us : Twitter Facebook

RELATED ARTICLES

Most Popular