Homeमध्यप्रदेशSpeed ​​Havoc in Madhya Pradesh अनियंत्रित ट्रक घर में घुसा, एक की...
Homeमध्यप्रदेशSpeed ​​Havoc in Madhya Pradesh अनियंत्रित ट्रक घर में घुसा, एक की...

Speed ​​Havoc in Madhya Pradesh अनियंत्रित ट्रक घर में घुसा, एक की मौत

Speed ​​Havoc in Madhya Pradesh

- Advertisement -

इंडिया न्यूज़,सीधी:

Speed ​​Havoc in Madhya Pradesh मध्य प्रदेश (accident in sidhi)के सीधी में आज तेज रफ्तार का कहर देखने को मिला, यहां एक ट्रक तेज गति से आया और एक राहगीर को कुचल दिया। यही नहीं चालक (one youth dead) के नियंत्रण से बाहर हुआ ट्रक सड़के किनारे बने एक घर की दीवार तोड़ते हुए अंदर घुस गया। गनीमत यह रही कि उस समय कमरे में कोई नहीं था। नहीं तो काल बन कर आया ट्रक कई जिंदगियों को मौत की नींद सुला सकता था।

चालक परिचालक मौके से फरार

घटना के बाद चालक और उसका सहायक ट्रक छोड़ कर मौके से फरार हो गए हैं। वहीं हादसे के बाद घटनास्थल पर लोगों की भारी भीड़ जमा हो गई। कुछ ही दूरी पर एक बाइक सवार की लाश सड़क  किनारे पड़ी मिली। जिसे बताया जा रहा है कि यह भी उसी ट्रक का शिकार हुआ है जो सामने वाले घर में घुसा है।

कार्रवाई में जुटी पुलिस

हादसे की जानकारी मिलते ही कोतवाली थाना पुलिस भी मौके पर पहुंच गई। पुलिस ने बताया कि घटना पटेहरा में हुई है। वहीं शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भिजवा दिया है। वहीं ट्रक को भी कब्जे में लेकर कार्रवाई करने की बात पुलिस कह रही है। थाना प्रभारी का कहना है कि हम जल्द ही ट्रक के चालक को गिरफ्तार कर लेंगे।

Read More: Inflation and Heat Hit in Madhya Pradesh पारा पहुंचा 42, पेट्रोल शतक के पार  

Connect With Us : Twitter Facebook

RELATED ARTICLES

Most Popular