Homeमध्यप्रदेशमध्यप्रदेश में Staff Nurseऔर Pharmacist के पदों पर भर्ती शुरू जानिए...
Homeमध्यप्रदेशमध्यप्रदेश में Staff Nurseऔर Pharmacist के पदों पर भर्ती शुरू जानिए...

मध्यप्रदेश में Staff Nurseऔर Pharmacist के पदों पर भर्ती शुरू जानिए क्या है आवेदन प्रक्रिया

मध्यप्रदेश। राष्ट्रीय स्वास्थ्य मिशन, (NHM MP) ने स्टाफ नर्स और फार्मासिस्ट के पदों पर भर्ती का नोटिस जारी किया है। योग्य और इच्छुक अभ्यर्थी स्ट्रेटजिक अलायंस मैनेजमेंट सर्विसेस (SAMS) की वेबसाइट sams.co.in पर जाकर आवेदन कर सकते हैं।

- Advertisement -

मध्यप्रदेश। राष्ट्रीय स्वास्थ्य मिशन, (NHM MP) ने स्टाफ नर्स और फार्मासिस्ट के पदों पर भर्ती का नोटिस जारी किया है। योग्य और इच्छुक अभ्यर्थी स्ट्रेटजिक अलायंस मैनेजमेंट सर्विसेस (SAMS) की वेबसाइट sams.co.in पर जाकर आवेदन कर सकते हैं।

संविदा स्टाफ के कुल पद इस प्रकार है

एनएचएम एमपी की इस भर्ती के जरिए नगरीय स्वास्थ्य एवं देखभाल केंद्रों में संविदा स्टाफ के कुल 1,222 पदों भर्ती की जाएगी। एनएचएम एमपी भर्ती के लिए आवेदन प्रक्रिया 1 मई 2022 से शुरू होगी। इन पदों पर भर्ती के लिए आवेदन की लास्ट डेट 30 मई 2022 है। अभ्यर्थियों को सलाह है कि आवेदन करने से पूर्व पूरा भर्ती नोटिफिकेशन जरूर पढ़ लें।

रिक्तियों का विवरण : कुल 1222 पदों में से 611 पद स्टाफ नर्स के और 611 पद फार्मासिस्ट के हैं।

वेतनमान/मानदेय :

इस भर्ती के तहत स्टाफ नर्स को 20000 रुपए प्रतिमाह और फार्मासिस्ट को 15000 रुपए प्रतिमाह दिए जाएंगे।

क्या है SAMS:

सैम्स यानी स्ट्रेटजिक अलायंस मैनेजमेंट सर्विसेस प्राइवेट लिमिटेड (SAMS) एक पूरे भारत में स्वाथ्य और डेवलपमेंट से जुड़ी सेवाएं देने वाली मैनेजमेंट कंसल्टैंसी एजेंसी है। यह भर्ती समेत एचआर कंसल्टिंग और थर्ड पार्टी पेरोलिंग (TPP) जैसी मुख्य सेवाएं देती है।

 

ये भी पढ़ें:  एमपी के सीएम ने राज्य में पेयजल और पानी की सुचारू आपूर्ति के निर्देश दिए

ये भी पढ़ें: MP कांग्रेस Media In-Charge Jitu Patwari का कहना है कि लाउडस्पीकर पर हनुमान चालीसा का पाठ करने में कुछ भी गलत नहीं है

Connect With Us : Twitter | Facebook Youtube

RELATED ARTICLES

Most Popular