Homeमध्यप्रदेशअभिनेत्री रवीना टंडन ने परिवार समेत सतपुड़ा की सुरम्य वादियों की सैर...
Homeमध्यप्रदेशअभिनेत्री रवीना टंडन ने परिवार समेत सतपुड़ा की सुरम्य वादियों की सैर...

अभिनेत्री रवीना टंडन ने परिवार समेत सतपुड़ा की सुरम्य वादियों की सैर की

- Advertisement -

इंडिया न्यूज़, Actress Raveena Tandon visited the valleys of Satpura: फिल्म अभिनेत्री रवीना टंडन ने अपने परिवार समेत मप्र के सतपुड़ा की सुरम्य वादियों की सैर की, और खूब एंजॉय किया। इसके साथ ही उन्हें टाइगर रिजर्व बहुत पसंद आया। उन्‍होंने 5 दिन तक अपनी बेटी के साथ एसटीआर के चूरना रेंज में जंगल सफारी का लुत्‍फ उठाया। सतपुड़ा की सुरम्य वादियों और वन्य जीवों के बीच उनकी टीम ने जंगल की सैर की। रवीना को कई बार जंगल मे बाघ के करीब से दीदार हुए। बोरी रेंज के अधीक्षक आरएस चौहान ने बताया कि रवीना और उनके साथ आए परिवार ने कई जगह सेल्फी ली और जंगल में खुली जिप्सी से सैर सपाटा किया। वापस जाते समय उन्होंने कहा कि मप्र के जंगल बेहद खूबसूरत हैं जब भी मौका मिलेगा, वे दोबारा यहां आएंगी।

पांच दिनों के ट्रिप पर थी अभिनेत्री

रवीना नागपुर होकर बैतूल जिले के छोटे से गांव धपाड़ा में बने खूबसूरत रिसोर्ट में रहीं। रवीना के साथ उनकी बेटी और फोटोग्राफर भी साथ था। 11 जून की शाम को धपाड़ा पहुंचने के बाद शाम को ही वे जंगल सफारी पर निकलीं। थी। पांच दिनों की ट्रिप में उन्होंने सुबह 5 बजे से 8 बजे तक जंगल सफारी का लुफ्त उठाया। रवीना के साथ गए टूरिस्ट गार्ड और वन विभाग की टीम ने उन्हें कई वन्य प्राणी करीब से दिखाए। अंदर जंगल में मौजूद स्टाफ ने भी रवीना के साथ फोटो लिए।

Actress Raveena Tandon visited the valleys of Satpura

ये फ़िल्मी सितारे भी घूम चुके हैं चूरना के जंगल

इसके पहले अभिनेत्री कंगना रणौत, अभिनेता रणदीप हुड्डा और अर्जुन रामपाल समेत कई फिल्मी हस्तियां मढ़ई चूरना घूमने आ चुकी हैं। रणदीप हुड्डा ने तो ट्विटर पर यहां के जंगल की खूबसूरती का बखान भी किया था।

वन्‍य अधिकारियों के अनुसार रवीना टंडन जून माह में दूसरे रिजर्व पार्क भी घूम रही हैं। रवीना टंडन ने अधिकारियों को बताया कि इससे पहले वे कुछ लोगों के साथ महाराष्ट्र के तडोबा टाइगर रिजर्व की सैर भी कर चुकी हैं, लेकिन उन्हें चूरना के जंगल में अलग ही मजा आया।

ये भी पढ़े: आमिर खान ने मां जीनत हुसैन का जन्मदिन मनाया

connect With Us : Twitter | Facebook Youtube
RELATED ARTICLES

Most Popular