Homeब्रेकिंग न्यूज़MP: बीजेपी मंत्री के बुलडोजर वाली धमकी पर दिग्विजय सिंह का जबरदस्त...
Homeब्रेकिंग न्यूज़MP: बीजेपी मंत्री के बुलडोजर वाली धमकी पर दिग्विजय सिंह का जबरदस्त...

MP: बीजेपी मंत्री के बुलडोजर वाली धमकी पर दिग्विजय सिंह का जबरदस्त पलटवार

इंडिया न्यूज ब्यूरो
- Advertisement -

MP: मध्य प्रदेश के गुना में कल बीजेपी नेता और मध्य प्रदेश सरकार के पंचायत मंत्री महेंद्र सिंह सिसोदिया ने एक बयान दिया। जिसमें उन्होंनो कांग्रेस पदाधिकारियों को धमकाते हुए कहा था, कि बीजेपी में शामिल हो जाओ वरना सीएम शिवराज सिंह चौहान के बुलडोजर के लिए तैयार रहो।

जिसको लेकर अब दोनों राजनीतिक दलों के नेताओं के बीच तकरार का दौर चालु हो गया है। जिसके चलते भाजपा नेता के इस बयान पर दिगविजय सिंह ने करारा पलटवार किया है।  

राघौगढ़ के लोग गीदड़ भपकी से नहीं डरते

दिगविजय सिंह ने कहा है, कि राघौगढ़ के लोग कायर नहीं हैं जो गीदड़ भपकी से कोई डर जाएं। यह डर और कोई को दिखाना। राघौगढ़ के मतदाता निडर हो कर मतदान करेंगे। भाजपा में   जाओ वरना बुलडोजर तैयार है, राघौगढ़ के मतदाताओं को मंत्री सिसोदिया की धमकी

इस वीडियो में वह कांग्रेस पदाधिकारियों से कह रहे हैं कि बीजेपी में शामिल हो जाओ वरना सीएम शिवराज सिंह चौहान के बुलडोजर के लिए तैयार रहो।

वीडियो हुआ था वायरल

दरअसल महेंद्र सिंह सिसोदिया आज 20 जनवरी को होने वाले राघौगढ़ नगर निकाय चुनावों के लिए प्रचार करने पहुंचे थे। जहां उन्होंने कहा था, कि देखो भइया जो भी कांग्रेसी लोग हों वो धीरे-धीरे बीजेपी में आ जाएं, क्योंकि 2023 में भी बीजेपी की सरकार बन रही है। फिर देख लेना मामा का बुलडोजर तैयार खड़ा है।

हरिशंकर विजयवर्गीय ने भी किया था पलटवार

जिसके बाद कांग्रेस भी पलटवार करने से पीछे नहीं हटी। सिसोदिया के बयान पर पलटवार करते हुए गुना जिले के कांग्रेस प्रमुख हरिशंकर विजयवर्गीय ने कहा कि उनकी इस टिप्पणी ने बीजेपी की छवि को खराब कर दिया है। आगे उन्होंने कहा कि सिसोदिया को अपनी भाषा में संयम बरतना चाहिए था। राघौगढ़ की जनता 20 जनवरी को उन्हें चुनाव में करारा जवाब देगी। राघौगढ़ कांग्रेस के वरिष्ठ नेता और राज्यसभा सांसद दिग्विजय सिंह का गृह क्षेत्र है और उनके बेटे जयवर्धन सिंह स्थानीय यहां से विधायक हैं।

यह भी पढ़ें : MP Nagar nikay chunav 2023: धार में फर्जी वोट डाल रहे आदमी को पकड़ा

Connect With Us: Twitter | Facebook Youtube

RELATED ARTICLES

Most Popular