Limits of Humanity Crossed in MP
इंडिया न्यूज़,नरसिंहपुर :
Limits of Humanity Crossed in MP मध्य प्रदेश के नरसिंहपुर जिले में राजनीतिक संरक्षण के चलते छुट-भैया नेताओं के हौसले कितने बुलंद हो रहे हैं। सिर पर सत्ताधारी नेताओं का हाथ होने के चलते यह लोग किसी पर अत्याचार करने से भी पीछे नहीं हट रहे। ताजा मामला गाडरवारा (The case is of Gadarwara where some miscreants brutally beat up the youth.)का है जहां कुछ युवाओं ने एक युवक को पहले खुले मैदान में पीटा उसके बाद उसे एक कमरे में ले गए। वहां युवक को चार-पांच दबंगों ने बेरहमी से पीटा।

घटना का वीडियो वायरल
बंद कमरे में की जा रही इस पिटाई का वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो गया है। जिसमें दबंग युवक को बेल्ट, कोड़े,बिजली के तार और डंडों से पीटते नजर आ रहे हैं। जब इस मामले में पुलिस अधीक्षक नरसिंहपुर से बात की गई तो उन्होंने भी माना कि जो हुआ है गलत हुआ है। वहीं एसपी ने कहा कि अभी तक इस मामले में किसी की ओर से शिकायत तो नहीं की गई है। लेकिन हमने संबधित थाना प्रभारी को निर्देश कर दिया है कि मामले की जांच की जाए और दोषी लोगों पर कार्रवाई की जाए।
लोगों की जुबान पर एक ही बात
वीडियो वायरल होने के बाद लोगों की जुबान पर एक ही बात है कि क्या सीएम शिवराज सिंह चौहान अपनी ही पार्टी के इन दरिंदों पर कार्रवाई करेंगे। या फिर इन्हें राजनीतिक लाभ देते हुए मामले को दबा दिया जाएगा। बहरहाल जो भी हो इस तरह से किसी युवक को पीटना सरासर गलत है।
Read More:MP Daughters are not Safe दिन दिहाड़े युुवती का अपरहण कर ले गए बदमाश
Connect With Us : Twitter Facebook