Homeफेस्टिवलJabalpur:जबलपुर रेलवे स्टेशन के प्लेटफॉर्म पर बिखरी दक्षिण भारत की लोक संस्कृति...
Homeफेस्टिवलJabalpur:जबलपुर रेलवे स्टेशन के प्लेटफॉर्म पर बिखरी दक्षिण भारत की लोक संस्कृति...

Jabalpur:जबलपुर रेलवे स्टेशन के प्लेटफॉर्म पर बिखरी दक्षिण भारत की लोक संस्कृति की झलक, रेल मंत्री और रेल मंत्रालय ने वीडियो को किया ट्वीट

- Advertisement -

जबलपुर: गया एक्सप्रेस (ट्रेन संख्या 12390) के यात्रियों का जबलपुर रेलवे स्टेशन (Jabalpur Railway Station) पर गर्मजोशी के साथ स्वागत किया गया। इस दौरान ट्रेन के स्टेशन पर पहुंचते ही महिलाओं और एक पुरुष के एक ग्रुप ने पारंपरिक नृत्य का प्रदर्शन किया। यह पारंपरिक नृत्य उत्तर प्रदेश के वाराणसी में हो रहे ‘काशी तमिल संगमम’ के प्रतिभागियों के लिए किया गया।

 

इस स्वागत डांस का वीडियो शेयर करते हुए रेल मंत्रालय ने ट्वीट किया। रेल मंत्रालय ने 45 सेकंड का वीडियो शेयर करते हुए लिखा, “दो संस्कृतियों का समागम! ‘काशी तमिल संगमम’ में हिस्सा लेने जा रहे चेन्नई-गया एक्सप्रेस (ट्रेन नं. 12390) के यात्रियों का जबलपुर स्टेशन पर हुआ जोरदार स्वागत, जहां महिला डेलीगेट्स ने पारंपरिक नृत्य के जरिए दिखाई अपनी संस्कृति की झलक।

 

शेयर किए जाने के बाद से, वीडियो को 15k से अधिक बार देखा जा चुका है। इसके साथ ही वीडियो को 410 रीट्वीट और 1005 लाइक मिल चुके हैं। वीडियो को विभिन्न सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म पर भी जमकर शेयर किया जा रहा है।

इस वीडियो को रेल मंत्री अश्विनी वैष्णव ने भी अपने आधिकारिक ट्विटर पर शेयर किया। रेल मंत्री ने वीडियो शेयर करते हुए लिखा, “भारतीय संस्कृति और विविधताओं का उत्सव!”

RELATED ARTICLES

Most Popular