International Women’s Day
इंडिया न्यूज़, भोपाल:
International Women’s Day अंतरराष्ट्रीय महिला दिवस के अवसर पर मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान(shivraj singh chouhan) ने भोपाल के स्मार्ट सिटी पार्क से ऊर्जा महिला हेल्प डेस्क(Urja Mahila Help Desk) की शुरूआत की। इस दौरान उन्होंने पुलिसकर्मियों के वाहनों को फ़्लैग ऑफ किया। इस मौके पर मुख्यमंत्री ने प्रदेश में दूर दरजा के क्षेत्रों में बने थानों को नई ऊर्जा देने के लिए 100 वाहन भी वितरित किए हैं। सीएम ने घोषणा की है कि जल्द ही महिला पुलिसकर्मियों को 600 वाहन और उपलब्ध करवा दिए जाएंगे। सीएम शिवराज सिंह चौहान ने बताया कि आज पूरे प्रदेश में यातायात की जिम्मेदारी महिला पुलिसकर्मियों के हाथों में रहेगी।
पुलिस महकमे में करेंगे महिलाओं के लिए आरक्षण
इस दौरान सीएम शिवराज सिंह चौहान ने जानकारी देते हुए बताया है कि आज देश की बेटियां अपनी पूरी क्षमता के साथ पुलिस फोर्स में अपनी सेवाएं देते हुए अभूतपूर्व कार्य कर रही हैं। वहीं हमें यह बताते हुए भी हर्ष हो रहा है कि हम पुलिस फोर्स में भी महिलाओं की 30 प्रतिशत भर्तियां करेंगे। उन्होंने यह भी कहा कि अंतरराष्ट्रीय महिला दिवस के इस अवसर पर सुरक्षा का दायित्व भी महिला पुलिसकर्मी ही संभाला रही हैं। बता दें कि मुख्यमंत्री चौहान के कारकेट का इंचार्ज एसीपी कोतवाली बिट्टू शर्मा को सौंपा गया है। वहीं सीएम शिवराज की गाड़ी भी चलाने की जिम्मेदारी भी रक्षित निरीक्षक इरशाद अली ने संभाली है।
सीएम की सुरक्षा रही महिला पुलिसकर्मी के हवाले
आज के इस कार्यक्रम की तारिफ करते हुए सीएम ने कहा है कि बहुत अच्छा लग रहा है कि आज पायलट गाड़ी का चालन इंस्पेक्टर रेनू मुराद कर रही हैं। वहीं पूरे सुरक्षा इंतजामों का कार्य भी महिला पुलिसकर्मियों ने संभाली हुई है। बता दें कि इस दौरान सीएम शिवराज की सुरक्षा की जिम्मेदारी सब इंस्पेक्टर आकांक्षा शर्मा और सब इंस्पेक्टर गौसिया सिद्दीकी समेत 27 महिला पुलिस अधिकारी व कर्मचारी के हवाले रही।
Read More :Women’s Day Special 2022 मध्य प्रदेश की वो बेटियां जिन्होंने मेहनत के दम पर कमाया नाम