India News (इंडिया न्यूज़), Chance To Win Rs 1lakh, भोपाल: मध्यप्रदेश में आम लोगों के पास 1 लाख रुपये जीतने का मौका है। इसमें विजेताओं को 1 लाख रुपये और 50 हजार रुपये का इनाम दिया जाएगा। सरकार आत्मनिर्भर गौशाला वेस्ट से वेल्थ कैंपेन चला रही है। इसके लिए आम जनता से सुझाव मांगे गए हैं। सबसे अच्छा सुझाव देने वालों को पुरस्कार दिया जाएगा।
वेस्ट से वेल्थ कैंपेन
मध्यप्रदेश प्रदूषण नियंत्रण बोर्ड ने ‘आत्मनिर्भर गौशाला-वेस्ट से वेल्थ’ कैंपेन का आयोजन किया है। इससे कोशिश है कि गोबर से धन बनाकर गौशालाओं को आत्मनिर्भर बनाया जाए और गौ-अपशिष्ट से अधिकतम आमदनी ली जाए। इससे गौशालाओं की धन की मांग कम होने के साथ ही अपशिष्ट प्रबंधन भी सही होगा।
कैसे पा सकते हैं 1 लाख रुपये
लोगों को 1 लाख अथवा 50 हजार रुपये की राशि जीतने के लिए मंगाए गए सुझावों को ऑनलाइन भेजना होगा। इसके लिए इच्छुक लोग बोर्ड की वेबसाइट से https://mppcb.mp.gov.in/ पर जाकर आयोजन में भाग ले सकते हैं। जैसे ही आवेदन प्राप्त होंगे। वैसे ही बोर्ड एक समिति बनाएगी। जो प्राप्त सुझावों को एनालिसिस करेगा। फिर उनके एक्जिक्यूशन के बारे में रिसर्च करेगी। इसमें देखा जाएगा की कौन से सुझाव कैसे है? वो वाकई में काम कर सकते हैं? इसके बाद शीर्ष से उनका चनय किया जाएगा और फिर उन्हें पुरस्कृत किया जाएगा।
ये भी पढ़ें: Chhattisgarh: PSC चयन सूची मुद्दे पर बीजेपी का कांग्रेस पर बड़ा आरोप, भाजपा कल करेगी युवा मोर्चा का बड़ा प्रदर्शन