HomeNationalHorrific Accident in Telangana गोदाम में लगी आग 11 मजदूर जिंदा जले
HomeNationalHorrific Accident in Telangana गोदाम में लगी आग 11 मजदूर जिंदा जले

Horrific Accident in Telangana गोदाम में लगी आग 11 मजदूर जिंदा जले

Horrific Accident in Telangana

- Advertisement -

इंडिया न्यूज़, हैदराबाद:

Horrific Accident in Telangana  हैदराबाद में भोईगुड़ा (fire broke out in a scrap godown in Bhoiguda area of ​​Hyderabad)इलाके में बने एक कबाड़ के गोदाम में आज अल-सुबह करीब ढाई बजे आग लग गई। देखते ही देखते आग ने विकराल रुप धारण कर लिया। इसकी चपेट में आने से गोदाम में सौ रहे 12 में से 11 मजदूरों की मौत (11 workers died in ​​Hyderabad )आग में जलने के कारण हो गई। वहीं एक मजदूर गोदाम से निकलने में कामयाब रहा। लेकिन वह भी आंशिक तौर पर घायल हो गया। जिसे अस्पताल में दाखिल करवाया गया है।

Horrific Accident in Telangana
Horrific Accident in Telangana

Read More:Fearless Hunter in Balaghat करंट की चपेट में आया बाघ, मामला खुला तो चार गिरफ्तार

मौके पर पहुंचा दमकल विभाग

दमकल विभाग ने बताया कि हमारे पास सूचना करीब सुबह तीन बजे आई कि कथित गोदाम में आग लग गई है। आग इतनी भयानक थी कि इस पर काबू पाने के लिए एक के एक करीब 10 गाड़ियों ने साढ़े तीन घंटे में आग पर काबू पाया। उसके बाद पहली मंजिल पर जिंदा जले 11 मजदूरों के शवों को बाहर निकाला गया। फायर फाइटर्स का कहना है कि मजदूर पहली मंजिल पर सो रहे थे और आग भूतल पर लगी थी। इसलिए वह लोग नीचे नहीं उतर पाए और उनकी मौत हो गई।

मौके पर पहुंचा दमकल विभाग
मौके पर पहुंचा दमकल विभाग

Read More: Burning Truck in Morena बाल-बाल बचे चालक, क्लीनर

मौके पर पहुंची पुलिस कार्रवाई में जुटी

घटना की सूचना मिलते ही पुलिस भी मौके पर पहुंच गई थी। आग बुझने के बाद पुलिस ने पहली मंजिल पर बने दो कमरों में से 11 मजदूरों के शव बरामद कर पोस्टमार्टम के लिए भिजवा दिए हैं। पुलिस के अनुसार गोदाम में फाइबर की तार, प्लास्टिक, कागज और अन्य रद्दी सामान था। केबल में आग लगने के कारण आग भड़क गई। वहीं गोदाम का एकमात्र शटर था जोकि बंद था। इस लिए मजदूर गोदाम से बाहर नहीं निकल पाए। वहीं पुलिस ने जानकारी देते हुए यह भी बताया कि मरने वाले सभी मजदूर बिहार के रहने वाले हैं। फिलहाल पुलिस आगामी कार्रवाई में जुटी हुई है।

मौके पर पहुंची पुलिस कार्रवाई में जुटी
मौके पर पहुंची पुलिस कार्रवाई में जुटी

Read More: Field Fire in Madhya Pardesh धू-धू कर जला किसान का पीला सोना

Connect With Us : Twitter Facebook

RELATED ARTICLES

Most Popular