Happiness Turns into Mourning in MP
इंडिया न्यूज़, सागर:
Happiness Turns into Mourning in MP मध्य प्रदेश के सागर (sagar)में दो परिवारों में तब मातम पसर गया जब उन्हें सूचना मिली कि उनके नौजवान बच्चे तालाब में डूब गए हैं। खबर मिलते ही परिजन घटनास्थल पर पहुंच गए। वहां उन्होंने देखा कि उनके लाडलों के शव तालाब से बाहर निकाले जा रहे हैं। बता दें कि राज और विशाल होली खेलने के बाद मछयाई(majhyai) के तालाब में नहाने के लिए पहुंचे थे। जहां दोनों की पानी में डूबने से मौत हो गई है।
तैरना नहीं जानते थे युवक
मृतकों के परिजनों का कहना है कि हमारे बच्चे तैरना नहीं जानते थे। ऐसे में उन्होंने तालाब में उतरने का फैसला कैसे लिया यह हम नहीं जानते। वहीं मृतकों के दोस्तों का कहना है कि होली खेलने के बाद हम सब नहाने के लिए यहां पहुंचे थे। राज और विशाल दोनों ही नहाने के लिए पानी में आगे बढ़ते गए। पानी गहरा होने के चलते दोनों ही पानी में डूबने लगे तो हमने सहायता के लिए आवाज लगाई।

Read More: Accident in Katni नदी में पलटी नाव, पांच ने तैर कर जान बचाई एक पानी में डूबा
घटनास्थल पर पहुंची पुलिस कार्रवाई में जुटी
घटना मोतीनगर थाना क्षेत्र (Motinagar police station)की है,सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंची और शवों को कब्जे में लेते हुए पोस्टमार्टम के लिए भिजवा दिया गया। वहीं पुलिस अब मृतकों के दोस्तों के बयान दर्ज करने में जुटी है। पुलिस मामले की सच्चाई जानने के लिए युवकों से पूछताछ करने की भी बात कह रही है। लेकिन फिलहाल दोनों परिवारों में बच्चों की मौत के कारण होली की खुशियां मातम में जरूर बदल गई हैं।
Read More: Youth Drowned in River in Madhya Pradesh छह में से चार डूबे, जानिए कहां हुआ यह हादसा