Encounter in Chhattisgarh
इंडिया न्यूज़, बीजापुर:
Encounter in Chhattisgarh छत्तीसगढ़ के बीजापुर (Bijapur) में पुलिस को बड़ी कामयाबी हाथ लगी है। यहां सुरक्षाबलों ने दो महिला नक्सलियों को ढेर कर दिया है। कार्रवाई को अंजाम आज सुबह करीब 6 बजे दिया गया। पुलिस ने इलाके की घेराबंदी कर सर्च अभियान शुरू किया था। उसी समय दुरदा (hills of Durda)की पहाड़ियों में छिपे नक्सलियों ने पुलिस पार्टी पर हमला कर दिया। जवाबी कार्रवाई में दो महिला नक्सली (two women Naxalites were killed)मारी गई हैं।
मुखबिरी के आधार पर कार्रवाई
छत्तीसगढ़ पुलिस(Chhattisgarh police) को सूचना मिली थी कि बीजापुर के दुरदा की पहाड़ियों में कुछ नक्सलियों की मूवमेंट देखी गई है। जब पुलिस टीम ने इलाके की घेराबंदी कर सर्च ऑपरेशन शुरू किया तो सुरक्षाबलों की नक्सलियों से मुठभेड़ हो गई। पुलिस की सूचना के बाद मौके पर अतिरिक्त पुलिसबलों को भेज दिया गया है। फिलहाल मुठभेड़ चल रही है।
घटनास्थल से असलहा बरामद
पुलिस ने मारी गई महिला नक्सलियों से 1 नाग 12 बोर की बंदूक, एक पिस्टल समेत भारी मात्रा में विस्फोटक बरामद किया है। पुलिस की कई टीमें इलाके में तलाशी अभियान भी छेड़े हुए हैं। वहीं पुलिस के आलाधिकारी घटना पर पूरी नजर बनाए हुए हैंं। पुलिस अधिकारियों का कहना है कि हमारे जवान बड़ी ही एहतियात से ऑपरेशन को अंजाम दे रहे हैं।