CM Chouhan Planted Saplings in MP
इंडिया न्यूज़,भोपाल:
CM Chouhan Planted Saplings in MP मध्य प्रदेश के मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान(cm shivraj singh chouhan) ने आज स्मार्ट उद्यान (Smart Udyan in madhya pardeh)में बादाम और सप्तपर्णी के पौधे लगाए। इस दौरान उनके साथ दिव्य जीवन फाउंडेशन(Divya Jeevan Foundation) की डॉ. दिव्या भारथरे, विक्रम प्रताप सूर्यवंशी, सूरज विश्वकर्मा तथा सीमा भारथरे व विकास भदौरिया भी मौजूद थे। इस दौरान सीएम शिवराज सिंह ने संस्था द्वारा चलाए जा रहे परोपकार के कार्यों की जमकर सराहना की और उन्हें आगे भी यह अभियान जारी रखने के लिए प्रेरित किया है।
संस्था 2017 से कर रही है सामाजिक कार्य
दिव्यजीवन फाउंडेशन के बारे में विस्तार से बताते हुए संस्था की दिव्या भारथरे (Divya Bharathare)ने सीएम को बताया कि हमारी संस्था की शुरूआत वर्ष 2017 में की गई थी। तब से लेकर अभी तक संस्था सामाजिक, मानसिक-शारीरिक एवं आर्थिक रूप से पिछड़े लोगों की मदद के उद्देश्य से कार्य कर रही है। समाज के लिए समर्पित फाउंडेशन द्वारा 9 राज्यों के 36 ग्रामीण और शहरी क्षेत्रों में 10 हजार वृक्ष एक साथ लगा कर मार्वलस बुक आॅफ रिकार्ड में अपना नाम दर्ज कराया जा चुका है।
जरूरतमंदों की जरूरतें पूरी कर रही फाउंडेशन
संस्था के विक्रम प्रताप सूर्यवंशी (Vikram Pratap Suryavanshi)ने बताया कि हमारी संस्था का मिशन है कि गरीबी रेखा के नीचे रहने वाले लोगों को कम लागत वाली स्वास्थ्य देखभाल प्रणाली प्रदान करना और लोगों को कपड़े, स्वास्थ्य और भोजन के क्षेत्र में सशक्त बनाना है। अब तक संस्था की ओर से 500 से ज्यादा नि:शुल्क चिकित्सा शिविर लगाए जा चुके हैं। मुस्कुराहट के डिब्बे के रूप में फाउंडेशन द्वारा अलग-अलग राज्यों में 1 लाख से ज्यादा लोगों को कपड़े, 5 हजार बच्चों को जूते, 50 हजार से ज्यादा लोगों को खाना और कच्चा राशन उपलब्ध कराने के साथ ही 200 दिव्यांगजन को ट्राई साइकिल, व्हील चेयर और कृत्रिम अंग उपलब्ध कराए गये हैं।