Homeअपराधहफ्ता नहीं देने पर काटी थी व्यापारी की उंगलीयां, फिर अपराधी के...
Homeअपराधहफ्ता नहीं देने पर काटी थी व्यापारी की उंगलीयां, फिर अपराधी के...

हफ्ता नहीं देने पर काटी थी व्यापारी की उंगलीयां, फिर अपराधी के घर बरसा प्रशासन का बुलडोजर

- Advertisement -

भोपाल। रंगदारी नहीं देने पर व्यापारियों पर जानलेवा हमला करने वाले बदमाश। अरशद उर्फ बब्बा के घर को तोड़ने की कार्रवाई की गई।

यह कार्रवाई रविवार को प्रशासन, नगर निगम और पुलिस की संयुक्त टीम के द्वारा की गई।

यह है पूरा मामला

करीब दो घंटे चली कार्रवाई के दौरान बैरिकेड्स लगाकर रास्ता बंद कर दिया गया था। दरअसल, अरशद शातिर बदमाश है। उसके खिलाफ 32 संगीन अपराध हैं। उसने काजीकैप, बाफना कॉलोनी में रंगदारी नहीं देने पर दो व्यापारियों पर उसने अपने गैंग के छह साथियों के साथ मिलकर धारदार हथियार से हमला कर दिया। हमले में एक व्यापारी की उंगली कट गई थी। जीसके बाद ही उसके मकान को तोड़ने की कार्रवाई की गई।

बब्बा के खिलाफ करीब 32 संगीन अपराध हैं

जहांगीराबाद पुलिस ने करीब तीन महीने पर अरशद बब्बा को जिला बदर के ठाबंधन में पकड़ा था। बब्बा हालही में जेल से रिहा हुआ। इसके बाद उसने गैंग के साथ मिलकर व्यापारियों से रंगदारी वसूलने के लिए धमकाने लगा। बब्बा के खिलाफ करीब 32 संगीन अपराध हैं। वह नाले के पास कांग्रेस नगर टीला जमालपुरा का रहने वाला है। पेशे से मैजिक ड्राइवर अरशद जुआ सट्टा भी खिलवाता है।

यह भी पढ़ें : सरकारी चावल भरकर राजस्थान ले जा रही थी दो पिकअप, पुलिस ने दबोचा

Connect With Us: Twitter | Facebook Youtube

RELATED ARTICLES

Most Popular