Homeमध्यप्रदेशBig Accident in Shajapur आग बुझाने गई फायर ब्रिगेड की गाड़ी जलकर...
Homeमध्यप्रदेशBig Accident in Shajapur आग बुझाने गई फायर ब्रिगेड की गाड़ी जलकर...

Big Accident in Shajapur आग बुझाने गई फायर ब्रिगेड की गाड़ी जलकर हुई स्वाह

Big Accident in Shajapur

- Advertisement -

इंडिया न्यूज़, शाजापुर:

Big Accident in Shajapur मध्य प्रदेश (madhya pardesh)के शाजापुर में आज एक बड़ा हादसा होते-होते बच गया। यहां खरेली गांव के पूर्वी पश्चिमी क्षेत्र में खेतों में आग लग गई थी। जिसे बुझाने के लिए दमकल विभाग को सूचित किया गया था। फायर ब्रिगेड की गाड़ी आई भी लेकिन इससे पहले की वह आग पर काबू पाती गाड़ी(The fire brigade’s car itself became a victim of fire) खुद आग का शिकार हो गई। गनीमत यह रही कि फायर फाइटर्स स्थिति को देखते हुए गाड़ी से नीचे उतर गए। नहीं तो हादसा जानलेवा हो सकता था।

Big Accident in Shajapur
Big Accident in Shajapur

Read More: Horrific Accident in Telangana गोदाम में लगी आग 11 मजदूर जिंदा जले

भूसे मेंं लगी आग पर काबू पाने पहुंची थी टीम

किसानों ने जानकारी देते हुए बताया कि फसल मशीन द्वारा काट ली गई थी। लेकिन अब भूसे में आग लग गई थी। जिसे बुझाने के लिए मक्सी थाने व टोंकखुर्द थाने के सहयोग से नगर परिषद की दमकल बुलाई थी। दमकल आते आते ग्रामीणों ने आग पर भी काबू पा लिया था। वहीं बची आग को बुझाने के दौरान दमकल वाहन में आग लग गयी।

Read More:Field Fire in Tikamgarh किसान की पूरी फसल जलकर हुई तबाह

नशे में था चालक

स्थानीय लोगों ने अधिक जानकारी देते हुए बताया कि दमकल विभाग का चालक नशे में था। जब उसे दिख रहा था कि खेत में आग लग हुई है। फिर भी वह मना करने के बावजूद भी गाड़ी को खेत के बीच में ले गया। इसी दौरान दमकल वाहन में आग लग गई। गनीमत यह रही कि टीम समय रहते खेत से बाहर आ गई। नहीं तो कुछ भी अनहोनी हो सकती थी।

Read More: Fire in the forests of Betul प्रशासन की नींद तब खुली जब सड़क तक पहुंची आंच

Connect With Us : Twitter Facebook

RELATED ARTICLES

Most Popular