Bhagoria Started in Dhar on Mahashivratri
इंडिया न्यूज़, धार:
Bhagoria Started in Dhar on Mahashivratri मध्य प्रदेश (madhya pardesh)में धार जिले के सुल्तानपुर(sultanpur) में स्थित गंगा महादेव धाम(Ganga Mahadev Dham ) से आदिवासियों के पर्व भगोरिया की शुरूआत मंगलवार को हो गई है। बता दें कि पर्व के पहले दिन 58 गांवों से पहुंचे श्रधालूओं ने भगवान शिव के दर्शन कर आर्शीवाद प्राप्त किया। करीब 1 लाख शिवभक्तों ने भोले नाथ के दर्शन किए हैं। वहीं आदिवासी समुदाय के लोग दिन भर मांदल की थाप पर नाचते दिखाई दिए।

प्राचीन गंगा महादेव धाम पर लगता है आदिवासियों का मेला
गंगा महादेव धाम को लेकर इलाके में मान्यता है कि इस मंदिर का निर्माण पांडवों (Pandavas)ने तब किया था, जब वह वनवास पर थे। उसके बाद से आज तक इस मंदिर में आदिवासी समुदाय महाशिवरात्रि का पर्व मनाता रहा है। इस दिन आदिवासी नृतक दल अपनी-अपनी मंडलियों के साथ मांदल और बांसूरी व थालियां लेकर पहुंचते हैं और अपने इष्ट को रिझाने के लिए दिनभर धुनों की थाप पर थिरकते हैं।

मेला आयोजन के दिन होती है भारी भीड़
बता दें कि यहां सिर्फ आदिवासी ही शीश नवाने नहीं आते बल्कि गंगा महादेव धाम के नाम से विख्यात इस मंदिर में प्रदेश ही नहीं बल्कि अन्य राज्यों समेत विदेश से भी श्रधालु बाबा का आर्शीवाद लेने के लिए पहुंचते हैं। मंदिर परिसर के आस पास व्यवस्था बनाने के लिए प्रशासन भी कई दिन पहले ही इंतजाम करने में जुट जाता है।
