Homeमध्यप्रदेशBeware Corona is Returning Again जानिए कहां पहुंचे मामले 10 लाख के...
Homeमध्यप्रदेशBeware Corona is Returning Again जानिए कहां पहुंचे मामले 10 लाख के...

Beware Corona is Returning Again जानिए कहां पहुंचे मामले 10 लाख के पार

Beware Corona is Returning Again

- Advertisement -

इंडिया न्यूज़, हांगकांग :

Beware Corona is Returning Again हांगकांग (Despite the zero covid policy in Hong Kong, the corona has exploded)में जीरो कोविड पॉलिसी के बावजूद कोरोना विस्फोट हो गया है। यहां एक ही दिन में 20 हजार नए संक्रमित मिलने से हड़कंप मच गया है। यही नहीं इसी दौरान 300 से अधिक लोग भी कोरोना का ग्रास बन गए हैं। सूत्रों के मुताबिक यहां संक्रमितों की संख्या 10 लाख के पार पहुंचने से देश में हाहाकार मच गया है। लोग एक बार फिर कोरोना के भंवर में फंसते नजर आ रहे हैं।

शवों को रखने की नहीं बची जगह

एक साथ भारी संख्या में कोरोना से मरने वालों का आंकड़ा इतना अधिक हो गया है कि शवों को रखने के लिए ताबूत भी कम पड़ गए हैं। प्रशासन ने अब कोरोना से मरने वाले लोगों के शवों को रेफ्रिजेरेटेड शिपिंग कंटेनरों में रखने का फैसला किया है। वहीं लोगों से भी सरकार ने अपील की है कि हो सके तो आप अपने घरों में ही रहें। नहीं तो लॉकडाउन जैसी नौबत एक बार फिर से आ सकती है।

शवों को रखने की नहीं बची जगह
शवों को रखने की नहीं बची जगह

हांगकांग में कोरोना की पांचवी लहर

बता दें कि एक तरफ जहां भारत कोरोना की तीसरी लहर (India’s third wave of corona) से गुजर रहा है, वहीं हांगकांग समेत दुनिया के यूरोपीय देशों में पांचवी लहर ने(fifth wave in european countries) दस्तक दे दी है। जिसका असर अब दिखने भी लगा है। कोरोना की पांचवीं वेव ने हांगकांग में कोहराम मचा दिया है। लोग एक बार फिर से मुंह पर मास्क लगाने से लेकर अन्य कोविड नियमों का पालन करते नजर आने लगे हैं।

Read More: Corona Speed Decreasing in MP आज मिले केवल 28 संक्रमित, 82 हुए ठीक

Connect With Us : Twitter Facebook

RELATED ARTICLES

Most Popular