Homeमध्यप्रदेशAccident in Madhya Pradesh बस पलटने से 35 सवारियां घायल कई की...
Homeमध्यप्रदेशAccident in Madhya Pradesh बस पलटने से 35 सवारियां घायल कई की...

Accident in Madhya Pradesh बस पलटने से 35 सवारियां घायल कई की हालत गंभीर

Accident in Madhya Pradesh

- Advertisement -

इंडिया न्यूज़, सिंगरौली।

Accident in Madhya Pradesh सिंगरौली(​​Singrauli) जिले के देवसर थाना क्षेत्र (Devsar police station )में चौराडाढ़ के पास एक बस अनियंत्रित होकर पलट गई है। हादसे में 35 लोग घायल हुए हैं। इसमें से 4 लोगों की हालत गंभीर बताई गई है। दो लोगों को रीवा रैफर किया गया है। हादसे की सूचना मिलते ही जियावन थाना पुलिस मौके पर पहुंच गई और घायलों को बस से बाहर निकालते हुए नजदीकी अस्पताल में पहुंचाया।

Read More: High Speed Havoc in Bhopal कार ने चार महिलाओं को मारी टक्कर दो की हालत गंभीर

अनियंत्रित होकर पलटी बस

जानकारी मिल रही है कि बस की गति तेज थी। मौड़ पर बस चालक बस को नियंत्रित करने में असफल रहा। इसी कारण से बस पलट गई। वहीं पुलिस ने बताया कि हम घायलों के बयान दर्ज कर रहे हैं। हमने मामला दर्ज कर लिया है, घटना में घायल हुए लोगों से शिकायत मिलने के बाद आगामी कार्रवाई अमल में लाई जाएगी।

Read More: Tragic Accident in Madhya Pradesh मेला देखने जा रहे युवकों की कार दुर्घटनाग्रस्त तीन की मौत, एक घायल

दो यात्रियों की हालत गंभीर

पुलिस ने बताया है कि इस हादसे में चार यात्रियों को गंभीर चोटें आई हैं। जिन्हें दूसरी जगह रैफर किया गया है। इनमें से दो का इलाज देवसर में ही चल रहा है जबकि दो अन्य घायलों को रीवा के बड़े अस्पताल में भेज दिया गया है। अन्य को मामूली चोटों के चलते प्राथमिक उपचार देने के बाद घर भेज दिया गया है।

Read More: Horrific Accident in UP’s Kannauj यात्री बस की ट्रक से भिड़ंत में 40 सवारियां घायल

Connect With Us : Twitter Facebook

RELATED ARTICLES

Most Popular