Jal Mahotsav Hanumantiya 2022: मध्यप्रदेश के खंडवा जिले का जल पर्यटन केंद्र हनुमंतिया सातवें जल महोत्सव के लिए सजाया जा चुका है। जानकारी मिली है, की दो महीने चलने वाले जल महोत्सव का पर्यटन एवं संस्कृति का शुभारंभ मंत्री उषा ठाकुर मंगलवार को करेंगी। पर्यटन विकास निगम ने पर्यटकों की सुविधा और सुरक्षा के लिए तमाम इंतजाम किए हैं। इस दौरान पर्यटक विकास निगम के टूरिस्ट सेंटर के अलावा सनसेट डिजर्ट इवेंट कंपनी के बोट क्लब में वाटर बेस्ड एडवेंचर गतिविधियां होगी।
यह भी पढ़े: Mp News: कमलनाथ को कमल कहने पर राहुल को बीजेपी ने घेरा, नरोत्तम बोले गलती राहुल गांधी की नहीं!
28 नवंबर को मंत्री उषा ठाकुर करेगी शुभारंभ
जल पर्यटन क्षेत्र में मिनी गोवा के नाम से देशभर में प्रसिद्ध हनुवंतिया दो महीने तक पर्यटकों से भरा रहेगा। जिसके चलते खबर मिली है कि पहले इस जल महोत्सव का शुभारंभ 28 नवंबर को मुख्यमंत्री शिवराजसिंह चौहान करने वाले थे। लेकिन अब इसका शुभारंभ जिले की प्रभारी मंत्री उषा ठाकुर करेगी। इस मौके पर पर्यटन विकास निगम के उपाध्यक्ष नरेंद्रसिंह तोमर, सांसद ज्ञानेश्वर पाटिल, विधायक नारायण पटेल, देवेंद्र वर्मा, राम दांगोरे, कंचन तनवे, अमृता यादव अतिथि के रूप में शामिल होंगे।
Jal Mahotsav Hanumantiya 2022 होगा बेहद खास
जल महोत्सव का प्रमुख आकर्षण फ्लाइंग इंफ्लेटेबल बोट, फ्लोटिंग वेलनेस स्पा और 104 स्विस टेंट की सिटी होंगी। साथ ही स्कूबा डाइविंग, बोरियामल द्वीप पर नाइट सफारी, लग्जरी रीगल सीरीज बोट, 40 फीट हाई रोप स्विंग जिप साइकल, पैरामोटरिंग, पैरासेलिंग, स्पीड बोट, जेट स्काई, हाट एयर बलूनिंग, मोटर बोट राइडिंग सहित विभिन्ना एडवेंचर गतिविधियां पर्यटकों को रोमांच से भर देंगी।
यह भी पढ़े: Suicide in Rewa : फांसी पर झुलने से पहले ली सेल्फी, एक नंबर पर भेजाी, फिर झुल गया युवक!