Homeकाम की बातचमेली के पत्ते के फायदे
Homeकाम की बातचमेली के पत्ते के फायदे

चमेली के पत्ते के फायदे

Benefits of jasmine leaves: चमेली (Jasmine) अपनी खुशबू के कारण मशहूर है व चमेली के फूल और जड़ की विशेषता सबने सुनी है, लेकिन क्या आप चमेली के पत्तें (Jasmine Leaves) से होने वाले फायदों के बारे में जानते हैं? यह कई प्रकार की शारीरिक समस्याओं को ठीक कर करने व शरीर को स्वस्थ बनाए रखने की क्षमता रखते हैं।

- Advertisement -

Benefits of jasmine leaves: चमेली (Jasmine) अपनी खुशबू के कारण मशहूर है व चमेली के फूल और जड़ की विशेषता सबने सुनी है, लेकिन क्या आप चमेली के पत्तें (Jasmine Leaves) से होने वाले फायदों के बारे में जानते हैं? यह कई प्रकार की शारीरिक समस्याओं को ठीक कर करने व शरीर को स्वस्थ बनाए रखने की क्षमता रखते हैं। अब तक आपने चमेली के औषधीय गुणों के बारे में सुना होगा लेकिन हम आपको इसकी पत्तियों के भी फायदों के बारे में बताने जा रहे हैं :

चमेली के पत्ते के फायदे

चमेली के पत्ते के फायदे
चमेली के पत्ते के फायदे

मुंह के छालों में आराम देता है

चमेली के पत्तों को 50 ग्राम की मात्रा में लेकर काढ़ा बनाकर उसके गरारे करने से मुंह के छालों में लाभ मिलता है। चमेली के पत्तों को चबाने मात्र से मुंह के छाले चले जाते हैं।

कान दर्द में चमेली के पत्ते के फायदे

चमेली के पत्तों को 20 ग्राम की मात्रा में लेकर 100 ग्राम तिल के तेल में पका कर एक-एक बूंद कान में डालने से कान का बहना और कान दर्द दोनों में ही लाभ मिलता है। इस तेल में एलोवेरा का रस मिलाकर एक एक बूंद कान में डालने से कान दर्द में लाभ मिलता है। चमेली के पत्तों को गोमूत्र में भिगोकर कान में डालने से कान दर्द में लाभ मिलता है।

पेट के कीड़ों के लिए

चमेली के 10 ग्राम पत्तों को पानी में उबालकर काढ़ा बनाकर सेवन करने से पेट के कीड़े नष्ट होकर मल द्वारा बाहर निकल जाते हैं।

सिर दर्द के लिए

चमेली के दो से तीन पत्तों को लेकर गूल रोगन के साथ पीसकर नाक में एक एक बूंद डालने से मस्तिष्क की पीड़ा में लाभ मिलता है और चमेली के पत्ते को पीस कर उसका लेप बनाकर माथे पे लगाने से सर दर्द में आराम मिलता है, यह नेचुरल नुस्खा आम तौर पर अपनाया जाता है।

पैरों की एड़ियां फटने पर

चमेली के पत्तों को पीसकर एड़ियों के घाव पर लगाने से फटी एड़ियों की शिकायत से आराम मिलेगा।

Read More: Akshaya Tritiya 2022 महत्व, शुभ मुहूर्त, चौघड़िया मुहूर्त 

Read More : BGMI Redeem Code 25 April 2022

Connect With Us : Twitter | Facebook Youtube

 

RELATED ARTICLES

Most Popular