Homeफेस्टिवलजानें क्यों प्रिय है हनुमान जी को सिंदूर Hanuman Jayanti 2022
Homeफेस्टिवलजानें क्यों प्रिय है हनुमान जी को सिंदूर Hanuman Jayanti 2022

जानें क्यों प्रिय है हनुमान जी को सिंदूर Hanuman Jayanti 2022

जानें क्यों प्रिय है हनुमान जी को सिंदूर Hanuman Jayanti 2022

- Advertisement -

आज सारे देश में हनुमान जयंती मनाई जा रही है। बजरंग बलि के भक्त बड़ी धुमधाम से इस त्यौहार को मनाते है। हनुमान जयंती के इस मौके पर हम आज आपको बजरंग बलि से जुड़ी कुछ रोचक बातें बताने जा रहें है। हनुमान जी के बारे में ये बात काफी मशहूर है कि उन्हें सिंदुर बहुत प्रिय है। इसीलिए उन्हें प्रसन्न करने के लिए सिंदूर का चोला चढ़ाया जाता है।

Hanuman Jayanti 2022: बजरंगबली प्रभु राम की सेवा में अपना पूरा जीवन व्यतीत किए हैं। तुलसीदास जी ने हनुमान जी के लिए लिखा है कि राम काज किन्हे बिनु मोहि कहां विश्राम वह अपने प्रभु श्रीराम को प्रसन्न करने का कोई भी अवसर नहीं गंवाते हैं आइए जानते हैं :-

जानें क्यों प्रिय है हनुमान जी को सिंदूर Hanuman Jayanti 2022

सिंदूर

लंका विजय के बाद जब रामचंद्र जी अयोध्या के राजा बने, तो हनुमान जी भी अपने प्रभु की सेवा में अयोध्या में ही थे। एक दिन माता सीता स्नान के बाद माथे पर सिंदूर लगा रही थीं, उन्हें हनुमान जी बड़े ही आश्चर्य भाव से देख रहे थे। जब उनसे नहीं रहा गया, तो पूछ ही लिया कि माते, आप अपने माथे पर यह क्या लगा रही हैं और क्यों लगा रही हैं।

 

हनुमान जी के प्रश्नों को सुनकर माता सीता मुस्कुराने लगीं। उन्होंने हनुमान जी की जिज्ञासा को शांत करने के लिए कहा कि वे अपने माथे पर प्रतिदिन सिंदूर लगाती हैं और इसे देखकर प्रभु श्रीराम बहुत ही प्रसन्न होते हैं। हनुमान जी को यह बात आश्चर्य वाली लगी कि उनके प्रभु यह लाल रंग की वस्तु लगाने से बहुत प्रसन्न होते हैं।

प्रभु श्रीराम को प्रसन्न करना हो, तो हनुमान जी उस अवसर को अपने हाथ से क्यों जाने दें। उन्होंने सोचा कि माता सीता अपनी ललाट पर थोड़ा ही? सिंदूर लगाती हैं, तो वे क्यों न पूरे शरीर में ही इसे लगा लें। इससे तो भगवान राम अत्यंत ही प्रसन्न हो जाएंगे। हनुमान जी ने बड़े ही प्रेम से अपने पूरे शरीर में सिंदूर लगा लिया और राम दरबार में पहुंच गए।

राम दरबार में हनुमान जी के इस स्वरुप को देखकर हर कोई हंसने लगा। प्रभु राम और माता सीता भी मुस्कुराने लगे। उधर हनुमान जी प्रभु के प्रेम में डूबे हुए थे। तब रामजी ने पूछा कि आपने अपने पूरे शरीर में सिंदूर क्यों लगा लिया है?

तब बजरंगबली ने कहा कि माता ?सीता अपने माथे पर सिंदूर लगाती हैं, तो आप प्रसन्न होते हैं। इस वजह से मैंने अपने पूरे शरीर पर ही सिंदूर लगा लिया ताकि आप अति प्रसन्न हो जाएंगे। उनके जवाब को सुनकर प्रभु राम और माता सीता मुस्कुराने लगे। इस वजह से हनुमान जी को प्रसन्न करने के लिए सिंदूर चढ़ाया जाता है।

Hanuman Jayanti 2022

READ ALSO:  स्विगी डिलीवरी बॉय से मारपीट का मामला, पुराने विवाद को लेकर हुआ झगड़ा: Swiggy delivery boy assault case

Connect With Us : Twitter Facebook

RELATED ARTICLES

Most Popular