HomeबालाघाटCooperative employees strike: अपनी मांगों को लेकर तेज धूप में निकाली विशाल...
HomeबालाघाटCooperative employees strike: अपनी मांगों को लेकर तेज धूप में निकाली विशाल...

Cooperative employees strike: अपनी मांगों को लेकर तेज धूप में निकाली विशाल रैली, सामुहिक इस्तीफा देने को तैयार सहकारी कर्मचारी

- Advertisement -
India News (इंडिया न्यूज़), cooperative employees strike, Balaghat: प्रदेश स्तरीय आहवान पर 6 मई से आंदोलनरत सहकारी कर्मचारियों ने आज भरी दोपहरी में तेज धूप के बीच में शहर के भीतर विशाल रैली निकाली है। रैली में जिले भर के हजार से अधिक कर्मचारी शामिल हुए। जो अब आगे अपना सामूहिक इस्तीफा देने के लिए भी तैयार हैं।
  • हजार से अधिक कर्मचारी शामिल
  • मांगों को गंभीरता से नहीं ले रही सरकार

12 सूत्रीय मांगों को लेकर लड़ रहें हैं जंग

बालाघाट के समस्त 126 सहकारी समितियों के कर्मचारी आंदोलनरत होने के कारण समितियों में कामकाज ठप्प कर दिया है या फिर तालाबंदी जैसी स्थिति बन गई हैं। आंदोलन कर रहे कर्मचारियों ने पहले मुंडन संस्कार किया था। अब उन्होने आड तेज धूप में रैली निकालकर शहर का भ्रमण किया है। उनका कहना है कि शासन तक अपनी बात पहुंचाने के लिए वे इस भरी दूपहरी में ऐसा करने के लिये मजबूर हैं। सहकारी कर्मचारियों द्वारा ने वेतनमान लागू करने एंव शासकीय कर्मचारी घोषित करने सहित 12 सूत्रीय मांगें रखी हैं। जो लंबे अंतराल से लंबित हैं। जिसके चलते ये कर्मचारी इस बार आर या पार की लड़ाई के लिए अनिश्चितकालीन हड़ताल पर बैठें हैं।

जिलाघ्यक्ष ने दी जानकारी

इस संबंध में जिलाध्यक्ष पी.सी.चौहान ने कहा कि सरकार उनकी नहीं सुन रही हैं। हमारी हालत ऐसी हैं कि उन्हें कफन भी नसीब नहीं होने वाला हैं। क्योंकि वे शासकीय कर्मचारी नहीं हैं इसलिये किसी भी सुविधा का उन्हें लाभ प्राप्त नहीं होता हैं। सरकार जिस तरह से खामोश हैं उससे लग रहा हैं कि उनकी मांगों को गंभीरता से नहीं लिया जा रहा हैं। कर्मचारियों का कहना है कि अब उनके पास  सामुहिक इस्तीफा दिये जाने के अलावा कोई विकल्प नहीं बचा हैं।

Also Read: मध्यप्रदेश समेत 100 से ज्यादा ठिकानों पर NIA के छापे, गैंगस्टर-खालिस्तानी लिंक आया सामने

RELATED ARTICLES

Most Popular